Menu

राजनीति
नोटबंदी के बीच BJP निकाय चुनाव में बनी नंबर वन पार्टी

nobanner

नोटबंदी के बीच बीजेपी के लिए महाराष्ट्र से अच्छी खबर आई है. महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी है.



नगर परिषद में BJP को 147 सीटों में से 52 पर मिली जीत

बीजेपी को नगर परिषद की 147 सीटों में से 52 पर जीत हासिल हुई है, वहीं शिवसेना 23 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर और कांग्रेस 21 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. इसी तरह नगर पंचायत चुनावों में भी बीजेपी को सबसे ज्यादा 851 सीटों पर जीत मिली है जबकि शिवसेना 514 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

नगर निकाय में खिल गया कमल का फूल

पहली बार राज्य में नगर अध्यक्ष को सीधे जनता ने चुना है. यानी लोगों को एक वोट नगरसेवक के लिए करना था और दूसरा वोट नगरअध्यक्ष के लिए. नतीजा ये हुआ कि कोंकण की खेड नगरपालिका में बहुमत तो शिवसेना को मिला लेकिन नगरअध्यक्ष पर राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के उम्मीदवार को जीत मिली. जिस नगर निकाय में कांग्रेस और एनसीपी का सिक्का चलता था, आज वहां कमल का फूल खिल गया है.

नोटबंदी के फैसले के बाद बीजेपी की बड़ी जीत

बड़ी बात ये है कि नोटबंदी के बाद सभी पार्टियों ने इसे मुद्दा बनाकर यहां चुनाव प्रचार किया था. यही नहीं, महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव को ‘मिनी’ विधानसभा चुनाव भी कहा जा रहा था. इस लिहाज से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले से और मजबूत हुए हैं और विरोधी और कमजोर हो गए हैं.

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को शुक्रिया कहा

माना जा रहा था कि इस चुनाव में मराठा आरक्षण आंदोलन का भी असर देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखा. नोटबंदी के बाद स्थानीय स्तर के चुनाव में मिली इस जीत से बीजेपी गदगद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया. ये जीत गरीबी के खिलाफ और विकास के लिए है. इस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन भी नहीं था और ना ही कांग्रेस एनसीपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. कल पहले दौर के चुनाव के नतीजे आए, अभी तीन चरणों का चुनाव बाकी है.