राजनीति
नोटबंदी पर विपक्ष का आज भारत बंद, ज्यादातर बड़ी पार्टियां बंद में शामिल नहीं
- 793 Views
- November 28, 2016
- By admin
- in Uncategorized, राजनीति, समाचार
- Comments Off on नोटबंदी पर विपक्ष का आज भारत बंद, ज्यादातर बड़ी पार्टियां बंद में शामिल नहीं
- Edit
आज 28 नवंबर है. आज को लेकर आपके मन में सवाल होगा कि क्या आज भारत बंद है ? एबीपी न्यूज आपको बताने जा रहा है कि नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के भारत बंद का सिर्फ हल्ला है, क्योंकि विपक्ष की एक भी बड़ी पार्टी भारत बंद के साथ नहीं है. नोटबंदी को लेकर आज विपक्षी पार्टियां देशभर में विरोध प्रदर्शन करने जा रही हैं. कांग्रेस ने जन आक्रोश दिवस मनाने का फैसला किया है तो कई बड़े मजदूर संगठनों ने हड़ताल का एलान.
LIVE UPDATES
पश्चिम बंगाल में तो लेफ्ट के बंद का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है लेकिन बिहार के दरभंगा में लेफ्ट पार्टी ने रेल रोकी है, तो बंद में शामिल ना होने के एलान के बावजूद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद में ट्रेन रोकी है.
ष्टाचार बंद हो या भारत बंद?- पीएम मोदी
सोशल मीडिया से लेकर गली मुहल्लों तक भारत बंद पर बहस हो रही है. खुद पीएम मोदी ने इसको लेकर विपक्ष की खिंचाई की है. पीएम ने कहा है, ‘’एक तरफ हम भ्रष्टाचार और काले धन के रास्ते बंद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग भारत बंद की बात कर रहे हैं ?’’
आज ‘जन आक्रोश दिवस‘ मनाएगी कांग्रेस
अब सवाल ये है कि क्या वाकई आज भारत बंद है ? अगर हां तो इसका कहां और कितना असर होगा. इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमने कई पार्टियों से उनका रुख पूछा है. कांग्रेस ने कहा है कि उसने भारत बंद की अपील नहीं है. कांग्रेस आज सिर्फ जनआक्रोश दिवस मनाएगी.
एसपी, बीएसपी भारत बंद में शामिल नहीं
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में बीजेपी की सरकार है और यहां कांग्रेस मुख्य विपक्ष. इसलिए यहां भारत बंद का सवाल ही नहीं उठता. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी ना तो सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने नोटबंदी को लेकर आज कोई बंद बुलाया है, ना ही मजबूत जनाधार वाली मायावती भारत बंद के साथ खड़ी हैं.
ममता, केजरीवाल भी भारत बंद में शामिल नहीं
दिल्ली में भी आज कोई बंद नहीं है, आम आदमी पार्टी सिर्फ जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी. नोटबंदी का सबसे ज्यादा विरोध करने वाली ममता बनर्जी भी भारत बंद में शामिल नहीं हैं. ममता आज दोपहर कोलकाता में मार्च निकालेंगी. हालांकि लेफ्ट ने पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा में भारत बंद की अपील की है लेकिन लगता नहीं है कि बंगाल में इसका कोई खास असर होगा.
नीतीश कुमार नोटबंदी पर सरकार के साथ
बिहार में भी आज भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखने वाला क्योंकि सीएम नीतीश कुमार और इनकी पार्टी जेडीयू नोटबंदी पर पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, हालांकि लालू की पार्टी आरजेडी को लेकर सस्सेंस बना हुआ है.
झारखंड-ओडिशा भी भारत बंद में शामिल नहीं
झारखंड में बीजेपी की सरकार है. विपक्ष में बैठी पार्टियां कांग्रेस,जेवीएम,जेएमएम,माले,जेडीयू ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारत बंद में शामिल होने से इनकार किया. ओडिशा में भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नोटबंदी का समर्थन कर चुके हैं, इसलिए यहां भी आज कुछ नहीं होनेवाला.
डीएमके करेगी सिर्फ विरोध प्रदर्शन
हरियाणा में बीजेपी की सरकार है लेकिन यहां ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल ने भारत बंद का समर्थन किया है. संभव है कि इसका कुछ असर हरियाणा में दिखे. दक्षिण के बड़े राज्यों कर्नाटक और तमिलनाडु में भी आज कोई बंद नहीं है. तमिलनाडु में करुणानिधि की पार्टी डीएमके केन्द्र सरकार के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी. लेकिन जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके इस विरोध में शामिल नहीं हो रही