अपराध समाचार
बैंक की कतार में खड़े किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत
- 636 Views
- November 13, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on बैंक की कतार में खड़े किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत
- Edit
चलन से बाहर हुए नोटों को बदलने के लिए तारापुर कस्बे में एक बैंक के बाहर कतार में दो घंटे से अधिक समय से खड़े 47 साल के एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से आज मौत हो गई.
एमपी- नोट बदलने आए एक बुजुर्ग की लाइन में खड़े-खड़े मौत
तारापुर के पुलिस निरीक्षक केसी राठवा ने कहा, ‘‘ बरकत शेख की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह पुराने नोटों को बदलने के लिए कारपोरेशन बैंक की शाखा के बाहर लाइन में खड़े थे.’’ तारापुर तहसील में मोराज गांव के रहने वाले शेख को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा, ‘‘ शेख को खेतिहर मजदूरों को पैसे का भुगतान करना था जिसके लिए उन्हें चलन से बाहर हुए नोटों को बदलना था. वह लाइन में दो घंटे से अधिक समय तक खड़े थे.’’
घंटों लाइन में खड़े रहे 69 साल के विनोद पांडे
मध्य प्रदेश के सागर में 69 साल के विनोद पांडे ने सालों दूरसंचार विभाग में सरकारी नौकरी की.अच्छे-खासे चलते फिरते शख्स थे विनोद पांडे. जब पुराने नोट बदलने का फरमान आया तो बैंक की तऱफ चल दिए. मध्य प्रदेश के सागर के मकरोनिया के यूनियन बैंक में पुराने नोट बदलने आए थे. तेज धूप में घंटों लाइन में खड़े रहे लेकिन बारी नहीं आई. अचानक गिर पड़े.डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. नोट तो नहीं बदल पाए लेकिन विनोद पांडे की जान चली गई.
वक्त रहते विनोद का नहीं हो पाया इलाज
एंबुलेंस वक्त पर नहीं आई जिसकी वजह से इलाज वक्त पर नहीं हो सका इसीलिए विनोद पांडे को बचाया नहीं जा सका. अव्यवस्था का यही आलम बैंक में भी था. विनोद पांडे के बेटे विनीत बैंक की बदइंतजामी का हाल बताते-बताते फफक-फफक कर रो पड़ते हैं.