देश
भारत के सरकारी रिकॉर्ड में इस्लामिक स्टेट का नाम बदलकर किया जाएगा ‘दाएश’
अपने खौफनाक कारनामों लिए मशहूर आतंकी संगठन आईएसआईएस को अब भारत में ‘दाएश’ के नाम से जाना जाएगा. वैश्विक आतंकवादी संगठनों से संबंधित सभी दस्तावेजों में अब आईएस का यही नाम होगा.
गृह मंत्रालय ने इस बारे में निर्णय ले लिया है. मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में जल्द ही जरूरी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे. ‘दाएश’, अरबी शब्द ‘अल-दवला अल-इस्लामिया अल-इराक अल-इस्लाम’ का ही छोटा नाम है. ‘दाएश’ यानी आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम) दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी समूह है, जिसने सीरिया और इराक में हजारों लोगों की हत्या की है.
इस मुद्दे पर मंत्रालय का तर्क है कि इस्लामिक स्टेट को उसी नाम से पुकारने उन आतंकियों के दावे को सच करने जैसा है जिसमें उन्होंने बिना सीमा का एक इस्लामिक स्टेट स्थापित करने और दुनिया भर के मुसलमानों को शामिल करने की बात कही है. ये आतंकी संगठन ऐसे राज्य की कल्पना करता था जिसकी सीमाएं ही ना हो.