अपराध समाचार
महिलाओं पर यौन हमले करने वाले पुरषों को नपुंसक बना दिया जाए: मीरा जैसमिन
- 676 Views
- November 27, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on महिलाओं पर यौन हमले करने वाले पुरषों को नपुंसक बना दिया जाए: मीरा जैसमिन
- Edit
nobanner
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री मीरा जैसमिन का कहना है कि देश में महिलाओं पर यौन हमले करने वाले पुरषों को सजा देने का एक ही दर्दनाक रास्ता, उन्हें ‘‘नपुंसक’’ बनाना है.
वह अभिनेता अनूप मेनन और हाल ही में पेरूमबावूर में कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या की शिकार हुई एक दलित लड़की की मां के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी. अभिनेत्री ने कहा कि मौजूदा कानून ऐसे अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है.
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जो महिलाओं पर यौन हमला करते हैं उन्हें दर्दनाक सजा मिलनी चाहिए और ऐसे लोगों को नपुंसक बना देना ही इनसे निपटने का एक मात्र रास्ता है.’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘अगर ऐसे लोगों को दर्दनाक सजा दी जाएगी तो वे अपने जीवन में किसी भी महिला को छूने का साहस नहीं कर पाएंगे.’’
Share this: