देश
मुंबई की तर्ज पर नागपुर में दिसंबर से चलेगी नागपुर दर्शन टूर बस
मुंबई की तर्ज पर नागपुर में भी सैलानी एसी बस से पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) ने उपराजधानी के लिए नागपुर दर्शन टूर बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। टूर में सावनेर के माइनिंग टूरिज्म को भी शामिल किया गया है। दिसंबर में ऑरेंज फेस्टिवल के दौरान इसकी शुरुआत होगी। नागपुर के बाद औरंगाबाद, पुणे व कोल्हापुर में इस तरह की सेवा शुरू की जाएगी।
– एमटीडीसी की महाप्रबंधक स्वाति काले ने बुधवार को दैनिक भास्कर को यह जानकारी दी। बताया कि नागपुर दर्शन टूर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दिसंबर से फरवरी तक के लिए शुरू किया जाएगा।
– नागपुर में काफी गर्मी पड़ती है। इसलिए फरवरी के बाद इस सेवा को आगे शुरू रखने पर विचार किया जाएगा।
टिकट बुकिंग के लिए खुलेंगे काउंटर
– नागपुर दर्शन टूर में दीक्षा भूमि, ऐतिहासिक तालाब, सिविल लाइन के बंगले सहित अन्य पर्यटन स्थलों को शामिल किया जाएगा।
– पर्यटक एमटीडीसी से आनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। बुकिंग के लिए नागपुर शहर में एमटीडीसी के काउंंटर भी खोल जाएंगे। बस का किराया अभी तय नहीं हुआ है।
– नागपुर दर्शन टूर में माइनिंग टूरिज्म आकर्षण का केंद्र होगा। नागपुर शहर से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित सावनेर की खदानों का नजारा पर्यटक देख सकेंगे।
– इसके लिए एमटीडीसी ने डब्ल्यूसीएल से चर्चा की है। डब्ल्यूसीएल ने इस पर सहमति जताई है।
ताड़ोबा के पास टूरिज्म जोन
– एमटीडीसी चंद्रपुर के ताड़ोबा अभयारण्य के पास टूरिज्म जोन तैयार करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए एमटीडीसी ने ताड़ोबा के नलेश्वर में करीब 100 एकड़ और कोलारा गेट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन की मांग सरकार से की है।