Menu

मनोरंजन
रनवीर सिंह के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सैफ की बेटी सारा अली खान!

nobanner

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की फिल्मों में काम करने की खबरें तो बहुत पहले से ही आती रही हैं. लेकिन अब खबर है कि सारा अली खान बॉलीवुड में अभिनेता रनवीर सिंह के साथ डेब्यू करने जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जोया अखतर की फिल्म ‘गली बॉय’ से सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. ये फिल्म मुंबई के एक रैपर ‘डिवाईन’ के जीवन पर आधारित होगी जिसमें रनवीर रैपर की भूमिका में दिखाई देंगे और सारा ‘नाजी’ का किरदार निभाती दिखेंगी

खबर कितनी भी पक्की हो लेकिन जब तक ये बात हम सारा के किसी करीबी के मुंह से नहीं सुन लेते तब तक इन खबरों पर पूरी तरह से यकीन करना जल्दबाजी होगी. इससे पहले भी कई बार सारा की डेब्यू को लेकर अफवाहें आती रही हैं.

हाल ही में सारा अली खान बिग बी की दीवाली पार्टी में नजर आईँ थी और अपने लुक को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. तभी से ये चर्चा गर्म है कि वो जल्द ही पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं