Menu

राजनीति
राहुल का मोदी सरकार पर हमला, ‘अंधकार के दौर से गुजर रहा है लोकतंत्र’

nobanner

कांग्रेस की वर्किंग कमिटी में राहुल ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने एनडीटीवी पर लगाए गए बैन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने अपने भाषण में कहा, ” लोकतंत्र अभी अंधकार के दौर से गुजर रहा है. मोदी सरकार उन सभी को चुप करा देती है जो उनसे सहमत नहीं होते हैं.”

सोनिया नहीं हुईं शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से पार्टी की वर्किंग कमिटी की बैठक में शामिल नहीं हुईं. सोनिया बैठक की अध्यक्षता करने वाली थीं. पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी.

राहुल गांधी ने की बैठक की अध्यक्षता

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी का गला खराब है. सोनिया की अनुपस्थिति में कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की.

शीतकालीन सत्र से पहले रणनीति पर चर्चा

बता दें कि ये बैठक संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है. इस बैठक में मनमोहन सिंह, ऐके एंटनी, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, मलिका अर्जुन खड़गे, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और ग़ुलाम नबी आज़ाद समेत लगभग 21 मेंबरों के हिस्सा लेने की खबर है.