खेल
विराट के दोहरे शतक के साथ बड़ा स्कोर बनाने उतरेगा भारत
nobanner
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 151) और चेतेश्वर पुजारा (119) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स तक कोहली के साथ रविचन्द्रन अश्विन एक रन बनाकर विकेट पर टिके हुए हैं.
अपने पसंदीदा मैदान पर अपना 50वां मैच खलेने उतरे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए टीम को मजबूती प्रदान की. वह अभी तक 241 गेंदो का सामना करते हुए 15 चौके चुके हैं. कोहली इस मैदान पर खेल के सभी प्रारुपों में पिछले पांच मैचों में सभी में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं.
Share this: