Menu

मनोरंजन
शाहरुख और रनबीर ‘VIY’ सीरीज की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं!

nobanner

बॉलीवुड के कई सितारों ने भारत से बाहर जाकर फिल्मों में काम किया है. अभी हाल की बात की जाए तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोन हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर रही हैं. इनके अलावा इरफान खान भी हॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं.

अब खबर है कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टार भी भारत से बाहर जाकर काम कर सकते हैं. दरअसल रशियन फिल्म निर्माता ‘ऐलेक्सी पेत्रुहीन’ ने शाहरुख खान और रनबीर कपूर को अपनी ‘VIY सीरीज’ की फिल्म के लिए अपरोच किया है. जिसका नाम ‘VIY: JOURNEY TO INDIA’ (वीआईवाय: जर्नी टू इंडिया) होगा.

ऐलेक्सी ने इस खबर की पुष्टी करते हुए एक अंग्रेजी अखबार से कहा, “हमने शाहरुख को फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर अपरोच किया है और साथ ही उन्हें फिल्म का सह निर्माता भी बनने को कहा है. हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. दूसरे एक्टर जिनको हमने अपरोच किया है वह रनबीर कपूर हैं. हम शाहरुख और रनबीर को एक साथ लाना चाहते हैं.”

ऐलेक्सी ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने शाहरुख को क्यों चुना. उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे एक्टर की तलाश कर रहे थे जो इस इंडस्ट्री का लीडर हो और जिसके पास अपना प्रोडक्शन हाउस हो. हमने चीन से जैकी चैन को साइन किया था वह भी एक प्रोड्यूसर हैं. इसलिए हमने शाहरुख को अपरोच किया है. हमें भरोसा है कि शाहरुख इस तरह के प्रोजेक्ट में दिलचस्पी जरूर दिखाएंगे क्योंकि ये एक वर्ल्ड क्लास अपील वाला प्रोजेक्ट है और फिल्म दुनियाभर में रिलीज की जाएगी.”

प्रोड्यूसर की बातों से तो लगता है कि शाहरुख इस फिल्म के लिए हां कर देंगे लेकिन जब तक शाहरुख की ओर से कोई बयान नहीं आता तब तक सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं