राजनीति
सपा के 25 साल पूरे: आज ताकत दिखाएंगे मुलायम, पोस्टर में साथ दिखे अखिलेश-शिवपाल
समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने पर आज रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुलायम सिंह यादव आज अपनी ताकत दिखाएंगे.लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में सुबह दस बजे मुलायम ने बड़ी रैली बुलाई है, जिसमें पांच लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा किया जा रहा है.
LIVE UPDATES
लखनऊ में समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह शुरूमंच पर पहुंचे अखिलेश यादवमुलायम अभी नहीं पहुंचे हैं
इस रैली में यूपी में महागठबंधन की चर्चा के बीच इस मौके पर आज मुलायम सिह, लालू यादव, अजीत सिंह और शरद यादव लखनऊ में एक मंच पर दिखेंगे. आपसी तनातनी के बावजूद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव भी एक साथ होंगे.
16प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने संभाली समारोह की कमान
पार्टी के रजत जयंती समारोह की कमान प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने संभाल रखी है. उन्होंने खुद समारोह से जुड़ी सभी तैयारियों का जायजा लिया. पिछले दिनों भतीजे अखिलेश के साथ उनकी तनातनी के बाद माना जा रहा था कि रजत जयंती समारोह को वो अपने शक्ति प्रदर्शन के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.
पोस्टर में साथ दिखे अखिलेश-शिवपाल
इससे पहले 3 नवंबर को अखिलेश की रथयात्रा में जिस तरह पूरा परिवार एक साथ रहा, वही नजारा आज फिर देखने को मिलेगा. समारोह के पोस्टरों में भी मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल और अखिलेश यादव की तस्वीरें साथ-साथ लगी हैं.
7मुलायम को कृष्ण, अखिलेश को अर्जुन की तरह दिखाया
कुछ ऐसे पोस्टर भी हैं जिनमें मुलायम सिंह को कृष्ण और अखिलेश को अर्जुन की तरह दिखाया गया है. यहां तक कि पोस्टर पर लिखा है, ‘मैं हूं. मैं ही हूं मुलायम. सबमें हूं. न रहूं तो लोग टूट जाएंगे’ शायद इन पोस्टरों के जरिए ये संकेत देने की कोशिश की जा रही है कि मुलायम हर हाल में पूरे परिवार को एकजुट करने में लगे हुए हैं.
महागठबंधन की तैयारी कर रही है सपा !
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए समाजवादी पार्टी यूपी में एक महागठबंधन की तैयारी भी कर रही है. इसीलिए कई दलों के बड़े बड़े नेताओं को बुलाया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्लुलर के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा के लखनऊ पहुंचने पर खुद मुलायम उनके स्वागत के लिए बाहर आए.
आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी होंगे शामिल
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को भी आना था, लेकिन कहा जा रहा है कि छठ की तैयारी की वजह से वो नहीं आ पा रहे हैं. इसलिए शरद यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे. आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उन्होने ये संकेत भी दे दिया कि यूपी में भी बिहार की तरह महागठबंधन बनाया जाएगा.
इससे पहले अखिलेश यादव भी एबीपी न्यूज से बातचीत में ये इशारा कर चुके हैं कि चुनाव से पहले गठबंधन के विकल्प खुले हैं. ऐसे में आज का कार्यक्रम चुनावी रणनीति के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है.