देश
सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग से 24 घंटे में 8 लोगों की मौत, यहां पढ़े 10 बड़ी बातें
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तान बीते 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है. इस फायरिंग में अब तक 8 आम लोगों की मौत हो गई है.
यहां जाने पूरी घटना की 10 बड़ी बातें.
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए फिर से सांबा, अरनिया और नौशेरा में गोलियां बरसाईं हैं. इस घटना में अब तक 8 आम लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल हैं. सिर्फ सांबा सेक्टर में ही पाकिस्तान की फायरिंग में एक लड़की और दो बच्चों सहित 4 की मौत हो गई हैं.सांबा सेक्टर के रामगढ़ में पाकिस्तान की तरफ से अब भी फायरिंग जारी है.अरनिया में चार लोग जख्मी हुए हैं.नौशेरा सेक्टर में सुबह 5.30 से 7 बजे के बीच फायरिंग हुई थी और अभी फायरिंग थमी हुई है.पाकिस्तान ने फायरिंग के साथ-साथ मोर्टार शेल भी दागे.भारतीय जवान पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. 30 अक्टूबर की रात को भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया था.इससे पहले, पाकिस्तान ने कश्मीर के उरी में 18 सितंबर को सेना के कैंप पर हमला किया था. जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.उरी हमले का बदला लेते हुए भारत ने 28 सितंबर को PoK में हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया था. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है.