टेक्नोलॉजी
12 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है Xiaomi Meri यानी ‘Mi 5c’ स्मार्टफोन
- 711 Views
- November 18, 2016
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on 12 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है Xiaomi Meri यानी ‘Mi 5c’ स्मार्टफोन
- Edit
चीन की मशहूर टेक कंपनी ‘शाओमी’ यूं तो अपनी तकनीकी पहल से बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स को अपना दिवाना बना चुकी है. शाओमी स्मार्टफोन की दिवानगी अब यूजर्स के सर चढ़ कर बोल रही हैं. अपने तकनीक और स्मार्टफोन की रेंज में लगातार काम करने वाली कंपनी ‘शाओमी’ इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन ‘शाओमी मेरी’ पर काम कर रही है, जिसे ‘Mi 5c’ का नाम दिया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि ‘शाओमी’ कंपनी इस स्मार्टफोन को 12 दिसंबर तक चीन के बाजार में लॉन्च कर सकती है.
खबरों की मानें तो हुवावो और सैमसंग के स्मार्टफोन की तरह ‘शाओमी मेरी’ स्मार्टफोन में भी खुद की कंपनी की तरफ से ईजाद किए गए ‘Pine Cone’ प्रोसेसर लगाए जाएंगे. ये स्मार्टफोन रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लैक वेरिएंट में मुहैया कराया जाएगा. गीकबेंच के सूत्रों से लीक खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 1.4GHz के प्रोसेसर को 3 जीबी रैम के साथ कम्पैटिबल किया जाएगा. शाओमी के यूजर इंटरफेस के साथ ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
‘शाओमी मेरी’ स्मार्टफोन में 5.5 इंट की फुल एचडी स्क्रीन हो सकती है जिसका रिजोलूशन 1080×1920 पिक्सल का होगा. इस स्मार्टफोन की पिक्सल डेनसिटी 403 पीपीई की हो सकती है. भारतीय बाजारों में ‘शाओमी मेरी’ की कीमत तकरीबन 14,800 रुपए आंकी जा सकती है.