देश
9 साल की शादी, तीन सेकेंड में सड़क पर ही दे दिया तलाक
तीन तलाक को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. सरकार की ओर से भी इस बारे में मत रखा जा चुका है. इस विषय पर अलग-अलग पक्ष हस्ताक्षर अभियान तक चला रहा है. लेकिन, ऐसे तलाक के जो भी मामले हैं उसमें महिलाओं की स्थित किसी से छिपी नहीं है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सबके समाने आया है.
9 साल की शादी को तोड़ने में एक शख्स को 3 सेकेंड भी नहीं लगे. इस तीन सेकेंड के अंदर ही उसने तीन बार तलाक बोला और अपनी पत्नी को उसने छोड़ दिया. आश्चर्य की बात यह है कि उसने यह बात सड़क पर खुलेआम सबके सामने बोलीं. घटना राजस्थान के जोधपुर की है.
लेकिन, पत्नी ने भी अन्याय नहीं सहने की ठानी और वह ससुराल के सामने धरने पर बैठ गई है. इससे पहले स्पीडपोस्ट से तलाक, मोबाइल पर तलाक, एसएमएस पर तलाक और वाह्ट्सएप पर तलाक की कई कहानियां लोगों के सामने आ चुकी हैं.
दरअसल, इरफान और फरहा में 9 साल पहले शादी हुई. कई साल संतान नहीं हुई और सात साल बाद ही हुई एक बेटी. फरहा के मुताबिक पहले संतान ना होने और फिर बेटी होने पर ससुराल वाले तंग करने लगे. कुछ समय पहले उसे एक शादी में भेजा गया.
उसके बाद कह दिया गया कि लौटीं तो तीन बार तलाक बोल दिया जाएगा. वो लौटी तो बवाल हो गया. पति और सास-ससुर से खूब तकरार हुई. ये सब होने के बाद फरहा ससुराल के सामने अपनी बेटी के साथ जम गई और इस तरह बोले गए तलाक को मानने के लिए राजी नहीं है.
इस बीच पति इरफान की दलील है कि उसकी पत्नी को देर से बच्ची हुई. इसके साथ ही उसके परिजनों से वह अच्छा व्यवहार नहीं करती है. इसी कारण उसने उसे तलाक दे दिया है. इस मामले में पुलिस भी ज्यादा कुछ नहीं कह पा रही है.