देश
BJP ने लॉन्च किया ‘यूपी के मन की बात’ कैंपेन, शाह बोले- रेंज रोवर लेकर 4000 लेने गए थे राहुल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को ‘यूपी के मन की बात’ कैंपेन लॉन्च करते हुए कहा है कि पार्टी नेता इसके तहत जनता के बीच जाकर समस्याएं पूछेंगे। उसी आधार पर पार्टी अपना एजेंडा तय करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल रेंज रोवर लेकर 4000 रुपए लेने गए थे।
– कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि यूपी में चुनाव कुछ महीनों में होने वाले हैं। देश को दिशा देने के लिए यूपी की राजनीति महत्वपूर्ण है।
– 22 करोड़ की जनता अगर देश के विकास से दूर रह जाती है, तो यह गलत है।
– परिवार की राजनीति से अलग हटकर सरकार बननी चाहिए।
– अमित शाह ने कहा कि यूपी में हमारा मुकाबला सपा से है। आने वाले 5 साल के लिए जनता किसको सरकार बनाने का मौका देगी कुछ महीनों में तय हो जाएगा।
– ‘हम चाहते हैं कि चुनाव परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठ जाए।’
रेंज रोवर लेकर 4 हजार रुपए लेने गए थे राहुल
– अमित शाह ने कालेधन पर कहा कि आतंकवाद, फेक करंसी, हथियारों की खरीद फरोख्त, जैसी चीजों में कमी आएगी।
– ‘मुझे पता नहीं कि मुलायम और मायावती क्यों दुखी हैं, यह समझ नहीं आ रहा।’
– अमित शाह ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि राहुल रेंज रोवर लेकर 4 हजार रुपए लेने गए थे। लोग हमसे पूछ रहे हैं।
– उन्होंने लोगों की परेशानियों को लेकर कहा कि एक बार यह स्कीम खत्म हो जाए, तो उन्हें भी फायदा पहुंचेगा।
‘यूपी के मन की बात’ कैंपेन लॉन्च
– उन्होंने यूपी की मन की बात कैंपेन के बारे में बताया कि बीजेपी जनता के पास जाकर उनकी समस्याएं पूछेगी।
– उनकी समस्याओं को जानकर बीजेपी यूपी चुनाव में अपना एजेंडा तय करेगी।
– एजेंडा यूपी का है, इसलिए इसे तय भी यहां का युवा, किसान, गरीब करेगा।
– इसलिए हमने यूपी की मन की बात कार्यक्रम सोचा है, जिससे पता चलेगा कि जनता के मन में क्या बात है।
– जनता 7505403403 नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपना सुझाव दे सकते हैं। इस नंबर पर वॉट्सएप से भी सुझाव दिए जा सकते हैं।
– वहीं प्रदेश के 1500 जगह पर आकांक्षा पेटी रखी जाएगी, जहां लोग अपने मन की बात लिखकर डाल सकते हैं।
– 2 महीने बाद इसकी लिस्टिंग की जाएगी और फिर एनालिसिस किया जाएगा।
– साथ ही वीडियो के माध्यम से भी आप अपनी समस्या बता सकते हैं।
– इसके अलावा ऑनलाइन भी यूपी की मन की बात लॉगिन कर सकते हैं और फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं।
1500 से ज्यादा कॉलेजों में बीजेपी करेगी युवा सभा
– अमित शाह ने बताया कि बीजेपी राज्य के 1500 से ज्यादा कॉलेज में युवा सभा करेगी। इसकी शुरुआत 19 नवंबर को होगी।
– साथ ही महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए 1500 स्थानों से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी।
– किसानों की पंचायत भी बुलाई जाएगी और आम आदमी के लिए अलाव सभा का आयोजन किया जाएगा।
75 रथ 2000 बाइक से होगा प्रचार
– अमित शाह ने बताया कि यूपी में 75 रथ यूपी के मन की बात के बारे में बताएंगे।
– इसके साथ 2000 जीपीएस से लैस बाइक से डोर 2 डोर कैंपेन किया जाएगा।
– रथ में एक मोदी का कट आउट भी होगा, जिसके साथ जनता सेल्फी ले सकती है।
– इन रथों को अमित शाह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।