Menu

टेक्नोलॉजी
अगले साल लॉन्च होगा नोकिया का स्मार्टफोन, होगें दो वैरिएंट!

nobanner

मशहूर ब्रांड नोकिया के फोन की वापसी होनेवाली है और अगले साल की पहली छमाही में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने गुरुवार को यह जानकारी दी, कंपनी ने बताया कि वह नई पीढ़ी के स्मार्टफोन बना रही है और ये फोन नोकिया ब्रांड के होंगे.

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया के D1C स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आ सकता है. एक 5 इंच और दूसरा 5.5 इंच डिस्प्ले वाला हो सकता है. जो एंड्रायड 7 नॉगट के साथ आएगा और 2 जीबी/3जीबी रैम वारिएंट के साथ आ सकता है. दोनों ही वैरिएंट की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी होगी. कैमरा को लेकर खबर है कि इसके एक वैरिएंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा तो दूसरे में 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 820 या 821 का प्रोसेसर हो सकता है. इसके अलावा अपने पुराने डिवाइसेस की तरह नोकिया अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ‘Zeiss’ लेंस से अपने मेन कैमरा को फीचर कर सकता है. अटकलों में ऐसी बातें भी शुमार हैं कि नोकिया का आने वाला स्मार्टफोन वाटरप्रूफ भी हो सकता है.

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अर्तो नूम्मेला ने एक बयान में कहा, “हम इसे एक शानदार अवसर के रूप में देखते हैं. नोकिया ब्रांड हमेशा से अपनी डिजायन के लिए जानी जाती है. हमारी टीम उपभोक्ताओं को वही विश्वसनीय नोकिया उत्पाद बना कर देगी.”

एचएमडी ने नोकिया के अलावा एफआईएच मोबाइल और गूगल से भी साझेदारी की है.