Menu

व्यापार
‘एक अप्रैल से जीएसटी लागू करने के लिए किए जा रहे हैं सभी प्रयास’

nobanner

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक अप्रैल से लागू करने की समयसीमा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच सरकार ने बुधवार को इस बारे में एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इसमें कहा गया है कि नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के सहयोगी कानूनों पर सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. जीएसटी क्रियान्वयन पर वित्त मंत्रालय के रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि जीएसटी को एक अप्रैल, 2017 से लागू करने की समयसीमा सुनिश्चित करने को सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं.

संसद की तरफ से संविधान संशोधन को पारित करने और आधे राज्यों की तरफ इसे मंजूर किए जाने के बाद इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को लागू करने की जिम्मेदारी जीएसटी परिषद ने संभाली है. परिषद ने कर दरें तय करने, राज्यों को मुआवजे तथा छूट सीमा पर प्रमुख फैसले लिए. वित्त मंत्री अरण जेटली की अध्यक्षता वाली परिषद में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं. परिषद का कहना है कि अभी तक सभी फैसले बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में सर्वसम्मति से लिए गए हैं.