अपराध समाचार
पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, हाल ही में हुई थी शादी
- 793 Views
- December 17, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, हाल ही में हुई थी शादी
- Edit
पलामू जिले के राहैया गांव में एक नवविवाहित महिला का उसके पति और उनके दो मित्रों ने बंदूक का डर दिखाकर कथित तौर पर बलात्कार किया. डीएसपी हीरालाल रवि ने बताया कि आरोपी अफजल अंसारी ने इसी गांव की महिला से हाल में विवाह किया था.
पीड़िता के बयान के आधार पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक अंसारी बुधवार रात अपने दो मित्रों बबलू सिंह एवं अफजल मियां के साथ घर आया. पुलिस ने बताया कि उसके बाद उसने अपनी पत्नी का रेप किया और अपने मित्रों को भी यह जघन्य अपराध करने की मंजूरी दी.
आरोपी ने इस करतूत को रिकॉर्ड भी किया और महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इसकी जानकारी दी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
पीड़िता अगले दिन वहां से किसी तरह भाग निकली और उसने अपने माता पिता को इस घटना की पूरी जानकारी दी. रवि ने कहा कि माता पिता पीड़िता को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लेकिन ऑफिसर इंचार्ज ने उन्हें डांट फटकार कर मामला दर्ज किए बिना ही वापस भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं. सभी आरोपी फरार हैं.