खेल
पारी और 18 रनों से जीत के साथ सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लगातार दूसरे टेस्ट में बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को पारी और 18 रनों से हराकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ता दिख रहा था लेकिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में महज़ 163 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट कर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अज़हर अली के शानदार दोहरे शतक की मदद से 443 रन बनाए थे. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के शतक और मिचेल् स्टार्क की तूफानी पारी की मदद से विशाल 624 रन बनाकर 181 रनों की बढ़त हासिल कर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में आज अंतिम दिन पाकिस्तान की टीम ने दो सेशन और 68 ओवर भी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 जबकि स्पिनर नेथन लायन ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा हेज़लवुड को 2 और बर्ड को 1 विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने तीन अहम विकेट चटकाकर अपने आलोचकों को शांत किया जिससे आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई.
कप्तान स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन में निरंतरता पर सवाल उठाने के बाद ऑफ स्पिनर लायन ने तीन गेंद में दो विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान की टीम चाय तक पांच विकेट 91 रन पर गंवाने के बाद संकट में थी.
लायन ने अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान(24) को शार्ट लेग पर पीटर हैंड्सकॉंब के हाथों कैच कराने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक(00) को भी पवेलियन भेजा. मिसबाह लायन की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में शार्ट फाइन लेग पर निक मेडिनसन को कैच दे बैठे.
लायन ने चाय से ठीक पहले फार्म में चल रहे असद शाफिक(16) को मिड आफ पर हैंड्सकोंब के हाथों कैच कराके पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया.
मिशेल स्टार्क ने लंच के बाद पहली ही गेंद पर बाबर आजम(03) को पगबाधा करके सत्र में आस्ट्रेलिया की शानदार शुरूआत की.
चाय के समय पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले अजहर अली 34 जबकि सरफराज अहमद एक रन बनाकर खेल रहे थे. आस्ट्रेलिया को लंच से पहले चार ओवर गेंदबाजी का मौका मिला जिसमें दूसरे ओवर में ही जोस हेजलुवड ने समी असलम(02) को बोल्ड किया.
इस जीत के साथ ही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट 39 रनों से जीत लिया था.