Menu

अपराध समाचार
प्रीति जिंटा के मौसेरे भाई ने की आत्महत्या, ससुराल वाले गिरफ्तार

nobanner

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के मौसेरे भाई नितिन चौहान ने वैवाहिक विवाद के कारण आत्महत्या कर ली. इस मामले में चौहान की पत्नी और ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नितिन चौहान ने कथित तौर पर एक वाहन में शुक्रवार तड़के पिस्तौल से खुद के सिर पर गोली मारकर जान दे दी. पुलिस के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि चौहान की पत्नी प्रवीण दुलता 34 और उनके सास-ससुर प्रेम सिंह दुलता 60 और सुलोचना दुलता 55 को चौहान के सुसाइड नोट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि दो सुसाइड नोट बरामद किए गए हैं, जिसमें से एक कार से और दूसरा उनके घर में मिला है. इसमें नितिन ने आत्महत्या के लिए उकसाए जाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चौहान के ससुराल वाले उसे बच्चे से मिलने नहीं दे रहे थे और उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे.

बाल अधिकार कार्यकर्ता कुमार वी. जागिरदार ने बताया कि चौहान ने वैवाहिक विवाद में अदालत की सुनवाई से एक दिन पहले यह कदम उठाया.

जागिरदार ने कहा, “यह चौंका देने वाला मामला है कि इस पिता (चौहान) को बचाने के लिए कोई नहीं आया, जो अपने बच्चे को याद कर रहा था. उसकी पत्नी ने उसे बच्चे से दूर रखने के लिए उसके खिलाफ गलत मामला दर्ज करा दिया.”

चौहान शिमला जिले की कोटखाई तहसील के शिलत गांव के निवासी थे, लेकिन वह पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के साथ शिमला में रह रहे थे.