अपराध समाचार
बधाई में रूपये नहीं देने पर नर्स ने नवजात को हीटर के निकट सुला दिया
- 760 Views
- December 22, 2016
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on बधाई में रूपये नहीं देने पर नर्स ने नवजात को हीटर के निकट सुला दिया
- Edit
राजस्थान के चुरू के राजकीय मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव में बच्ची के जन्म लेने पर बधाई के एवज में कथित तीन सौ रूपये नहीं देने पर नाराज नर्स ने नवजात को हीटर के पास सुला दिया जिससे वे झुलस गयी.
राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने नर्स नीतू गुर्जर को तुरंत प्रभाव से मौजूदा पद से हटाने के आदेश दिया है जबकि नवजात के पिता ने नर्स और एक अन्य नर्स के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है.
राजस्थान के चुरू जिले के एसएचओ भगवान सहाय मीणा के अनुसार माया नाम की महिला ने पिछले 19 दिसंबर को सामान्य प्रसव में लड़की को जन्म दिया. जन्म के बाद नर्स नीतू गुर्जर ने नवजात की दादी से तीन सौ रूपये और एक अन्य नर्स ने दो सौ रूपये बधाई के रूप में मांगे. दादी के इंकार करने पर नीतू गुर्जर ने नवजात को हीटर के निकट सुला दिया जिससे उसका चेहरा झुलस गया.
उन्होंने बताया कि नवजात के पिता लाल चंद ने गत मंगलवार को नर्स नीतू गुर्जर और एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 166 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इधर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ के संज्ञान में यह मामला आने पर नर्स नीतू गुर्जर को तुरंत मौजूदा पद से हटाने और मामले की जांच के आदेश दिये हैं.