Menu

मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में ‘दंगल’ ने सलमान की ‘सुल्तान’ को दी पटखनी

nobanner

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और सलमान खान की ‘सुल्तान’ को अपनी धाकड़ कमाई से पीछे छोड़ दिया है.

क्रिसमस की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला है. हर तरफ हो रही तारीफों के बीच इस फिल्म तीन दिनों में कुल 106.9 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़, दूसरे दिन 34.82 करोड़ और तीसरे दिन 42.35 करोड़ की कमाई के साथ तीन दिनों में कुल 106.9 करोड़ कमा लिए हैं.

इस तरह सलमान की सुल्तान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

सलमान की ‘सुल्तान’ ने अपने तीन दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में 105 करोड़ की कमाई की थी. ‘सुल्तान’ ने पहले दिन 36 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़ और तीसरे दिन 31 करोड़ की कमाई की थी.

इस तरह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये आमिर खान की पांचवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले 2014 में ‘पीके’, 2013 में ‘धूम 2’, 2009 में ‘थ्री इडियट्स’ और 2008 में ‘गजनी’ इस क्बल में शामिल हो चुके हैं.

फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका को परदे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.

रिलीज से पहले इस फिल्म की सलमान खान की ‘सुल्तान’ से काफी तुलना हो रही थी. लेकिन ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ में स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक, कोई तुलना ही नहीं है. दोनों फिल्में रेसलिंग पर जरूर बनी है लेकिन एक जैसा कुछ भी नहीं है. ‘सुल्तान’ में लव स्टोरी थी तो वहीं ये फिल्म बाप और बेटी के रिश्तों पर बनी है