देश
राहुल के भ्रष्टाचार के आरोप पर मोदी का तंज़, ‘राहुल के भाषण से भूकंप आया
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भ्रष्टाचार के आरोपों की खिल्ली उड़ाई और कहा कि वो भाषण देने की कला सीख कर रहे हैं. बड़ी सभा में मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल के भाषण से भूकंप आया.
मोदी ने कहा कि जब से राहुल बोल रहे हैं काफी खुश हैं. कांग्रेस पार्टी को अपने घेरे में लपेट हुए पीएम ने कहा कि जब राहुल कहते हैं कि देश की बड़ी संख्या अनपढ़ है तो वो किसका रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे होते हैं.
दूसरी मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने वालों को भी निशाने पर लिया और कहा कि नोटबंदी देश में बड़ा सफाई अभियान है, लेकिन कुछ नेता बेइमानों का साफ दे रहे हैं और वो इसे समझने में विफल रहे हैं.
मोदी ने कहा, ” कुछ लोग कहते हैं कि नोटबंदी के फैसले को बिना समझे से लागू कर दिया गया. हां! मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि कुछ नेता बेइमान लोगों के साथ खड़े होंगे. मैं ये समझने में विफल रहा.”
मोदी ने कहा कि उन्हें 1.25 करोड़ जनता पर विश्वास है और वो उनके साथ हैं. लोगों का आशीर्वाद भगवान का आशीर्वाद है.