Menu

देश
रैली में लगे PM के खिलाफ नारे, राहुल ने कहा- मुर्दाबाद RSS वाले बोलते हैं

nobanner

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही नोटबंदी को लेकर लोगों को अपने पाले में करने की कोशिश में जोरशोर से जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की रैली में लोगों को नोटबंदी के फायदे समझाए, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रैली करके लोगों को बताएंगे कि नोटबंदी और कुछ नहीं सिर्फ मोदी की तानाशाही है.

गरीबों के खिलाफ जंग है नोटबंदी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नोटबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के दादरी स्थित नवी अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से आम लोग तो अभी ही कैशलेस हो गए. उन्होंने इसके साथ ही आरोप लगाया कि काले धन के खिलाफ की गई इस नोटबंदी के बाद केवल काले धन वालों का पैसा ही सफेद हुआ है. राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी के जरिये गरीबों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. उन्होंने कहा, जो इमानदार लोग हैं, उन सबको नरेंद्र मोदी जी ने लाइन में खड़ा कर दिया है.

चुनावी समर में रैलियों का रेला
यूपी में सत्ता के लिए पिछले 27 साल से तरस रही कांग्रेस पार्टी नोटबंदी को लेकर लोगों के गुस्से में अपने लिए मौका देख रही है. जौनपुर में राहुल गांधी की खाट सभा सफल रही थी, इसलिए अब वह वहां पर जाकर रैली कर रहे हैं. जौनपुर के बाद राहुल गांधी 22 दिसंबर को बहराइच में रैली करेंगे. यहां भी एक तरह से उनका मुकाबला नरेंद्र मोदी से होगा, क्योंकि मोदी ने यहां 11 दिसंबर को रैली रखी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण वह यहां नहीं आ सके और बाद में दिल्ली से ही फोन पर रैली में बैठे लोगों को संबोधित किया.

बहराइच में राहुल तो बनारस में होंगे मोदी
22 दिसंबर को राहुल गांधी बहराइच में होंगे तो नरेंद्र मोदी अपने चुनाव क्षेत्र बनारस में होंगे. बनारस में उनकी रैली पर सबकी नजरें होंगी. राहुल और मोदी के राज्यों के इस मुकाबले में लोग यह भी देखना चाहेंगे कि राहुल गांधी ने संसद में मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए थे, क्या वो इस पर भी कुछ खुलासा करते हैं.