Menu

अपराध समाचार
लीबिया का विमान हुआ ‘हाईजैक’, माल्टा में उतारा गया, 118 यात्री हैं सवार

nobanner

लीबिया में विमान हाईजैक की सूचना है. विमान को दो अपहरणकर्ताओं ने हाईजैक किया है. उसमें करीब 118 यात्री सवार हैं. आतंकियों ने उसे उड़ाने की धमकी दी है. लीबिया के प्रधानमंत्री ने भी ‘हाईजैक’ की सूचना ट्वीट कर दी है. फिलहाल विमान को माल्टा में उतारा गया है.

सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि एक हाईजैकर के पास हैंड ग्रेनेड है और उसी से डरा कर उन्होंने हाईजैक को अंजाम दिया है. यह विमान त्रिपोली की ओर जा रहा था