खेल
वार्नर के RECORD शतक से आस्ट्रेलिया का चुनौतीपूर्ण स्कोर
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लगातार दूसरे शतक से आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां आठ विकेट पर 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बायें हाथ के इस विध्वंसक बल्लेबाज ने पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले 156 रन बनाये. उन्होंने 128 गेंदें खेली तथा 13 चौके और चार छक्के जड़े. वार्नर ने कैनबरा में खेले गये दूसरे वनडे में 119 रन बनाये थे.
आस्ट्रेलियाई उप कप्तान ने पारी के 38वें ओवर में मिशेल सैंटनर की गेंद पर फाइन लेग क्षेत्र में चौका जड़कर वनडे में अपना 11वां और इस साल सातवां शतक पूरा किया. इसके लिये उन्होंने 95 गेंदें खेली.
न्यूजीलैंड ने दूसरे छोर से विकेट निकाले लेकिन वार्नर ने अंतर पैदा किया. उन्होंने जार्ज बेली(23) के साथ तीसरे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की जिससे आस्ट्रेलिया दो विकेट पर 11 रन से उबरा लेकिन जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 73 रन हो गया. यहां से वार्नर और ट्रेविस हेड(37) ने पांचवें विकेट के लिये 105 रन जोड़े. वार्नर जब 18 रन पर थे तब उन्होंने लॉकी फगरुसन की गेंद डीप मिडविकेट पर पुल किया लेकिन हेनरी निकोल्स डाइव लगाने के बावजूद कैच नहीं ले पाये.
बेली ने वार्नर के साथ मिलकर पारी संवारी। उन्होंने कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर मिडविकेट पर सैंटनर को कैच थमाया। इसके दो गेंद बाद मिशेल मार्श(शून्य) अपने ही विकेटों पर गेंद खेल गये। हेड ने वार्नर का अच्छा साथ दिया। उन्होंने स्पिनर सैंटनर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 70 गेंदों पर 37 रन बनाये। उन्होंने पहले दो वनडे में भी 52 और 57 रन की उपयोगी पारियां खेली थी। मैथ्यू वेड(14) और जेम्स फॉकनर(13) भी दोहरे अंक में पहुंचे। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 49 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि सैंटनर और ग्रैंडहोम ने दो-दो विकेट हासिल किये।
इसके साथ ही वार्नर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में वार्नर से अधिक शतक केवल भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं. उन्होंने 1998 में वनडे में नौ शतक लगाये थे. आज शतकीय पारी के साथ ही वार्नर ने सौरव गांगुली के एक साल में 7 शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
वार्नर एक साल में छह या छह से अधिक शतक लगाने वाले पहले गैर-भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.