Menu

दुनिया
हाफिज सईद ने पाक को लेकर राजनाथ के दिए बयान को ‘युद्ध की घोषणा’ करार दिया

nobanner

जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने कहा कि वह गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उस टिप्पणी को ‘युद्ध की घोषणा’ मानते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू नहीं पाता है तो वह दस टुकड़ों में बंट में जाएगा.

लाहौर के नसीर बाग में हुए एक रैली में हाफिज ने कहा, ‘‘हम राजनाथ के बयान को युद्ध की घोषणा मानते हैं और चुनौती स्वीकार करते हैं. हम नियंत्रण रेखा पर ‘संघर्ष विराम’ को स्वीकार नहीं करते हैं.’’

उसने सरकार को भारत के कथित जासूस कुलभूषण को क्लीन चिट नहीं देने की चेतावनी दी.