Menu

अपराध समाचार
होटल ‘तक्श इन’ से 3.25 करोड़ बरामद, पांच लोग हिरासत में

nobanner

दिल्ली में बड़ी मात्रा में काला धन बरामद हुआ है. सवा तीन करोड़ की रकम करोल बाग के होटल तक्श इन से बरामद हुई हैं. इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच ने मिलकर गुप्त सूचना पर होटल में छापा मारा था.

काले कैश के क्रिमिनल: पिछले 24 घंटों में करीब दो करोड़ रुपए का कैश बरामद

होटल के दो कमरों से पुराने नोट वाले सवा तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. ये पैसा मुंबई के कुछ हवाला ऑपरेटरों का होने का शक है. खबरों के मुताबिक, इन पांच लोगों ने दो कमरे बुक कराए थे.

इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच को इन लोगों से पूछताछ करते वक्त बैग से ये रुपए मिले हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच पूरी हो जाने तक इन लोगों को हिरासत में ही रखा जाएगा. फिलहाल इनकम टैक्स और क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है.

बता दें कि 24 घंटे में करीब सवा पांच करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ है. कल दिनभर में देश के अलग अलग शहरों से करीब दो करोड़ रुपए बरामद हुए. वहीं आज सुबह सवा तीन करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं.

कल महाराष्ट्र के ठाणे में 1 करोड़ 40 हजार रुपए, नवी मुंबई में 23 लाख 70 हजार के नए नोट, हरियाणा के फरीदाबाद में 27 लाख 30 हजार के नए नोट, गुरुग्राम में 7 लाख 92 हजार के नए नोट, मध्य प्रदेश के बालाघाट में 15 लाख 40 हजार के नोट और राजस्थान के चुरू में 3 लाख 67 हजार का कैश जब्त हुआ था.