टेक्नोलॉजी
2000 के ऑनलाइन पेमेंट के लिए नहीं होगी OTP की जरुरत
- 731 Views
- December 08, 2016
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on 2000 के ऑनलाइन पेमेंट के लिए नहीं होगी OTP की जरुरत
- Edit
ऑनलाइन भुगतान को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को 2000 रुपये तक के भुगतान के लिए पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने की घोषणा की. इसके तहत ग्राहकों को दुकानों पर 2,000 रुपए तक के लेन-देन के लिए हर बार OTP (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
आरबीआई ने अपने बयान में कहा, “ग्राहकों की सुविधा के लिए कम कीमत के लेनदेन के लिए कार्ड जारी करनेवाले बैंक कार्ड नेटवर्क के पेमेंट वैरिफिकेशन समाधान की पेशकश करेगा.”
इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहकों को कार्ड जारी करनेवाले बैंक के एक बार पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरना होगा. रिजर्व बैंक ने कहा, ‘उसके बाद पंजीकृत ग्राहकों को दुकानों पर प्रत्येक लेन-देन के लिये कार्ड का ब्योरा देने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे समय की बचत होगी लेन-देन आसान होगा.’ इस मॉडल में पहले से पंजीकृत कार्ड ब्योरा पहला कारक होगा जबकि ‘लागइन’ के लिये दी जाने वाली जानकारी सत्यापन के लिये अतिरिक्त कारक होगा.
आरबीआई ने कहा कि केवल अधिकृत कार्ड नेटवर्क इस प्रकार के प्रमाणीकरण समाधान को कार्ड धारक और संबंधित बैंक की भागीदारी से लागू कर सकते हैं. साथ ही, ग्राहक की सहमति के बाद ही उन्हें यह सुविधा दी जाएगी