Menu

देश
accident के बीच ट्रक-डम्पर के ऊपर गिरा लाइट का पोल, आग में फंस गया ड्राइवर

nobanner

रायसेन जिले के बाड़ी में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और डम्पर के बीच हुए एक्सीडेंट के दौरान दोनों वाहनों की चपेट में एक बिजली का खंभा भी आ गया, जिससे आग लग लग गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

देखते ही देखते धूं-धूं जलने लगा ट्रक…
शुक्रवार सुबह करीब 6.40 बजे बकतरा से पीली मिट्टी खाली करके आ रहा डम्पर क्रमांक MP 04 HE 3237 चिंतामन चौराहे पर बाड़ी की ओर स्पीड से टर्न लेते हुए जबलपुर साइड से भोपाल जा रहे ट्रक क्रमांक MP 20 HV 8121 से सामने से जा भिड़ा । दुर्घटना के दौरान वहां लगा हाईमास्ट लाइट का पोल टूटकर दोनों वाहनों पर जा गिरा। इससे बिजली की चिंगारी फूटी और फिर दोनों वाहनों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी देर से पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले वहां मौजूद लोगों ने ट्रक से तिरपाल निकाली और कुछ लोगों ने आसपास से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। चूंकि ट्रक में ज्यादा आग लगी थी, लिहाजा ड्राइवर को निकालते-निकालते वो बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंची बाड़ी पुलिस ने घायल को भोपाल रेफर किया है।