अपराध समाचार
कुत्ते के भौंकने से तंग आकर एक शख्स ने किया पड़ोसी पर जानलेवा हमला
- 463 Views
- January 21, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on कुत्ते के भौंकने से तंग आकर एक शख्स ने किया पड़ोसी पर जानलेवा हमला
- Edit
nobanner
पड़ोसी के कुत्ते के भौंकने से तंग आकर एक शख्स ने ऐसा कदन उठा लिया कि इलाके के सभी लोग सन्न हैं. नगर के पॉश बेलीगंज प्लेस में एक व्यक्ति अपने पड़ोसी के मकान में घुस गया और मुकुल खेतान नाम के शख्स का गला घोटने की कोशिश करने लगा. इसके बाद इस सनकी ने मुकुल पर रॉड से हमला कर दिया.
पुलिस ने कहा कि अभिजीत सेन को गिरफ्तार कर लिया गया और मुकुंद खेतान पर हमला करने के लिए उस पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि सेन पिछले कुछ समय से कुत्ते के भौंकने की शिकायत खेतान से करता रहा है, लेकिन पिछले रात उसने आपा खो दिया.
Share this: