Menu

मनोरंजन
जब बानी जे की बेस्ट फ्रेंड गौहर खान से मिले गौरव चोपड़ा

nobanner

इस दौरान टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स में बानी जे सबसे मशहूर हैं. बानी अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट गौहर खान से अपनी नजदीकियों और उन से अच्छी दोस्ती के बारे में हमेशा बताती रही हैं. दोनों के बीच नजदीकियों का पता हम इस बात से भी लगा सकते हैं जब बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अपने करीबियों से मिलाया गया था. उस वक्त बानी से मिलने उनकी खास दोस्त गौहर खान आईं थी.

बानी के साथ बिग बॉस के घर में रह रहे कटेस्टेंट और उनके दोस्त गौरव चोपड़ा कुछ हफ्ते पहले शो से वोट आउट हो गए हैं. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद गौरव चोपड़ा बानी की बेस्ट फ्रेंड गौहर खान से भी मिले.

इतना ही नहीं दोनों के बीच ट्विटर के ऊपर कुछ बाते भी हुईं.

बिग बॉस के घर में घटीं ताजा घटनाओं में, बानी जे के ऊपर स्वामी ओम की तरफ से पेशाब फेंका गया था. जिसकी वजह से स्वामी ओम को बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया.