Menu

व्यापार
दिल्ली-मुंबई रूट पर 50 किलो तक लगेज ले जा सकेंगे पैसेंजर

nobanner

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने विमान यात्रा के लिये कल राजधानी ट्रेनों के एसी सेकेंड के बराबर किराये की पेशकश के बाद आज यात्रियों के लिए एक और अच्छी घोषणा की है. एयरलाइन ने आज कहा कि दिल्ली-मुंबई मार्ग पर जंबो 747 उड़ान पर यात्रियों को अब अधिक नि:शुल्क चेक इन सामान ले जाने की अनुमति होगी. एयर इंडिया की बोइंग 747 फ्लाइट में दिल्ली से मुंबई के बीच उड़ान भरने वाले यात्री अब इकॉनमी क्लास के यात्री 40 किलो और बिजनस क्लास के यात्री 50 किलोग्राम वजन तक के सामान अपने साथ ले जा सकेंगे. चेक इन बैगेज की नई सीमा कल से प्रभावी होगी.

विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन दो शहरों के लिए बोइंग 747 की उड़ानों में फर्स्ट क्लास में यात्रा रियायती किरायों में की जा सकेगी. इस किराये की शुरआत 15,000 रुपये से होगी. एयर इंडिया ने पिछले महीने नई दिल्ली और मुंबई के बीच 423 सीटों वाले बोइंग 747 विमान की सेवाएं शुरू की हैं.

एयरलाइन ने कहा है कि अभी तक उसकी उड़ानों में इकोनॉमी श्रेणी में 25 किलोग्राम और बिजनेस श्रेणी में 35 किलोग्राम सामान मुफ्त ले जाने की अनुमति होती है. बोइंग 747 दिल्ली-मुंबई सेवा पर इसे बढ़ाकर क्रमश: 40 और 50 किलोग्राम किया जा रहा है. खास बात यह है दूसरी एयरलाइंस में यह सीमा महज 15 किलोग्राम तक की है

एयर इंडिया ने हाल ही में मुंबई-दिल्ली रूट और दिल्ली-मुंबई रूट के लिए रोजाना 2-2 उड़ानें शुरू की हैं. एयर इंडिया एकमात्र ऐसी एयरलाइन है, जो देश के सबसे बिजी रूट दिल्‍ली-मुंबई पर 423 सीटर 4 इंजन वाला जंबो जेट बी747 चलाती है.