Menu

व्यापार
देश के 18 लाख टैक्सपेयर्स की जांच होगी

nobanner

आज से आर्थिक जगत में बड़ी हलचल शुरू हो गई हैं क्योंकि बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आर्थिक सर्वे भी पेश हो चुका है. इसके अलावा कल अर्थ जगत का सबसे बड़ा इवेंट केंद्रीय बजट पेश होगा. आर्थिक सर्वे में भी नोटबंदी के असर का जिक्र किया गया था और कृषि पर इसका असर आने की बात वित्त मंत्री ने मानी है. वहीं नोटबंदी के बाद जिन लोगों का मानना था कि उन्होंनें अपना काला धन बैंक खातों में जमा करके सफेद कर लिया है, उनके लिए आज सरकार की तरफ से खतरे की घंटी बजी है.

राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि सरकार नोटबंदी के बाद जमा हुए पैसे का ई-वेरिफिकेशन करने के लिए स्पेशल प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली है जिससे बेहद आसानी से आय और जमा कराए गए पैसे की बीच हेर-फेर का पता लगाया जा सकेगा. इसके जरिए सरकार को किसी के पास भी व्यक्तिगत रूप से जाने की जरूरत नहीं होगी. सरकार किसी भी व्यक्ति से निजी पूछताछ नहीं करेगी और सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी जमा हुए पैसे का ई-वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. इस सॉफ्टवेयर के जरिए हेरफेर करने वाले और अपना काला धन बैंक खातों में जमा करने वाले पूरी तरह से पकड़ में आ जाएंगे. जो लोग इसमें पकड़े जाएंगे उन लोगों को जवाब देना होगा और उसके बाद ही तय होगा कि कानूनी कार्रवाई की जाए या नहीं.

इसी कड़ी में ये खबर भी सामने आई है कि देश के 18 लाख करदाताओं की जांच की जाएगी, नोटबंदी के बाद जमा रकम आमदनी से अलग थी. माना जा रहा है कि इन खातों के मालिकों से पूछताथ की जा सकती है क्योंकि इनकी घोषित आमदनी और बैंकों में जमा की गई आमदनी का अंतर कहीं ज्यादा है.

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद सरकार के पास काफी बड़ी मात्रा में पैसा आ चुका है जिसको लोगों की आय के मुताबिक जांचने के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलप करके सरकार ने काले धन को सफेद करने की कोशिश करने वालों को तगड़ा झटका दिया है. राजस्व सचिव ने बताया कि नोटबंदी के बाद से 1 करोड़ से ज्यादा बैंक खातों में 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा रकम जमा की जा चुकी है. और जैसा कि सरकार ने पहले ही कहा था कि 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम जमा करने वालों पर आयकर विभाग पैनी नजर रखेगा. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्व सचिव ने साफ कर दिया है कि जांच के घेरे में जो भी टैक्सपेयर्स आएंगे उनको आय साबित करनी होगी वर्ना कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें.

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.