Menu

अपराध समाचार
नए साल के जश्न में अश्लील डांस का तड़का, लेडी MLA ने किया आयोजन

nobanner

तस्वीर छत्तीसगढ़ के कोरिया इलाके की हैं. वहां न्यू ईयर पार्टी में जमकर बार बालाओं के ठुमके लगे. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस न्यू ईयर पार्टी का आयोजन एक लेडी एमएलए ने किया था.

डांस पार्टी के दौरान कई बार दर्शक बेकाबू होते दिखे, तो इलाके की लेडी एमएलए और संसदीय सचिन चंपा देवी पावले को खुद ही मंच पर पहुंचना पड़ा. यही नहीं… एमएलए साहिबा ने लोगों को नसीहत दी कि ‘…शोर-शराबा मत कीजिए… मनोरंजन का लुत्फ उठाइए- डांस का मजा लीजिए.’

हैरत की बात ये है कि अश्लील डांस के दौरान नोटबंदी का भी जमकर मजाक उड़ाया गया. मंच पर जब-जब अश्लील ठुमके लगे, तो कुछ कद्रदानों ने डांसर्स पर खूब नोट उड़ाए.