मनोरंजन
पहले फिल्म सेट पर दो ही महिला होती थी एक हिरोईन दूसरी उनकी मां, अब 50 प्रतिशत होती हैं
nobanner
महानायक अमिताभ बच्चन ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण बदलाव का जिक्र करते हुए कहा है कि आजकल हिंदी फिल्म के सेट पर पहले की तुलना में ज्यादा महिलाएं काम करती हैं.
बच्चन ने एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे समय में, फिल्म के सेट पर केवल दो महिलाएं हुआ करती थीं, एक अभिनेत्री और दूसरी उसकी मां, लेकिन अब फिल्म के सेट पर काम करने वालों में करीब पचास प्रतिशत महिलाएं होती हैं. सभी प्रबंध युवा लड़कियां करती हैं. फिल्म के सेट पर वे लगभग सारा काम देखती हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘काम के प्रति इन महिलाओं का समर्पण देखने लायक होता है. वे बहुत कुशल होती हैं.’’ बच्चन ने फिल्म समीक्षक एवं लेखिका भावना सोमाया की किताब ‘वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया-ए सेंचुरी ऑफ इंडियन सिनेमा’ के विमोचन के मौके पर यह बात कही.
Share this: