खेल
बिगबैश लीग में खिलाड़ी ने हवा में लपका शानदार कैच
nobanner
ऑस्ट्रेलिया में जारी महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट्स की ऑल-राउंडर हेडी बिरकेट ने आज मैदान पर सिडनी थंडर्स के खिलाफ ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. ब्रिस्बेन हीट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
जिसके बाद डीप बैकवर्ड स्केवयर लेग पर फील्डिंग करते हुए इस 20 साल की युवा स्टार ने नाओमी में स्टेलेनबर्ग का शानदार कैच लपक लिया.
हालांकि ब्रिस्बेन की टीम इस मुकाबले को जीतने से चूक गई लेकिन बिरकेट ने इस कैच से सबका दील जीत लिया.
Share this: