Menu

मनोरंजन
बिग बॉस-10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम के खिलाफ पुलिस में शिकायत

nobanner

टेलीविजन चैनल कलर्स पर आने वाला रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-’ का ये दसवां सीजन कई चीजों के लिए याद किया जाएगा. लेकिन सबसे ज्यादा जिसके लिए याद किया जाएगा वो हैं ओम स्वामी.

जी हां, ओम स्वामी ने ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में अपनी हरकतों से शो के होस्ट सलमान खान को इतना ज्यादा गुस्सा दिलाया कि सलमान ने उनको शो से ही बाहर कर दिया. लेकिन ये तो पुरानी बात हो गई हम आपको बताते हैं कि स्वामी जी अब किस मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं.

दरअसल खबर है कि महिलाओं के आधिकार के लिए लड़ने वाली एक एक्टिविस्ट ने ओम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. खबरों के मुताबिक टीना शर्मा नाम की एक महीला एक्टिविस्ट ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में ओम स्वामी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत में टीना ने आरोप लगाया है कि स्वामी ने कलर्स पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और अश्लील बयान दिए हैं. उनका आरोप है कि स्वामी ने ‘बिग बॉस’ की अपनी साथी कंटेस्टेंट्स और एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान महिलाओं के खिलाफ अभद्र और अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है.

आपको बता दें कि स्वामी ओम जबसे ‘बिग बॉस’ शो से बाहर हुए हैं तभी से मीडिया में ऊलजलूल बयान दे रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाबा इस मामले पर क्या कहते हैं.