Menu

अपराध समाचार
भयावह ! बेंगलुरू में सामूहिक छेड़छाड़ की घटना ने सिर शर्म से झुकाया

nobanner

नए साल के जश्न के दौरान सबसे शर्मनाक तस्वीर बेंगलुरू से आई है. वहां सड़कों पर नए साल का जश्न मनाया जा रहा था. सैकड़ों नौजवान रातभर सड़कों पर डटे रहे. एक तरफ एक ही शोर था. ‘हैप्पी न्यू ईयर…हैप्पी न्यू ईयर…’ और दूसरी तरफ खेला जा रहा था शर्मनाक ‘खेल’.

शोर के बीच हुई के शर्मनाक वारदात. दरअसल भीड़ में शामिल कुछ मनचले बदतमीजी पर उतर आए. हद तो तब हो गयी जब उन्होंने एक लड़की की आबरू पर हाथ डाल दिया. इस वारदात के बाद वहां अफरातफरी मच गई…

इत्तिला मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. फिर जहां कुछ देर पहले तक नए साल का जश्न मनाया जा रहा था, वहां अब पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी. पुलिस ने तमाम नौजवानों को वहां से खदेड़ दिया.

लेकिन, इस सामूहिक छेड़छाड़ की घटना ने एक तरफ जहां पुलिस को हैरत में डाल दिया है वहीं लोगों के लिए भी शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है.