मनोरंजन
‘मनवीर, मनु की कठपुतली है. मनु घृणा के लायक है
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स बानी जे काफी मशहूर हैं. लेकिन उनकी शायद ही किसी कंटेस्टेंट से बनती होगी. छोटी सी बात पर अपना आपा खो बैठने वाली बानी के साथ बहुत से कंटेस्टेंट्स उनके प्रति तल्ख स्वाभाव रखते हैं. इतना ही नहीं, घर वालों और घर के बाहर रह रहे बिग बॉस के पुराने प्रतियोगी का भी बानी के प्रति कुछ वैसा ही रवैया है.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट बानी जे को कुशाल की तरफ से इरिटेटिंग कहे जाने के बाद बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट ने वीजे एंडी ने भी सीजन 10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी और मनवीर गुज्जर के ऊपर अपनी राय रखी है.
मनु और मनवीर बिग बॉस 10 के अंदर मजबूत कंटेस्टेंट्स हैं और दोनों घर के अंदर और बाहर काफी मशहूर भी हो रहे हैं. दोनों आपस में एक अच्छी दोस्ती का रिश्ता भी रखते हैं.
वीजे एंडी ने एक ट्वीट में मनवीर को अपना फेवरेट बताया. लेकिन वीजे एंडी अपनी ट्वीट में मनवीर को मनु की कठपुतली करार देते हैं. एंडी लिखते हैं ”उसके (मनवीर के) पिता ने उसे चेतावनी दी थी लेकिन वह एक मूर्ख है. मनु घृणा करने के काबिल है.