Menu

अपराध समाचार
शादी के लिए नहीं भरी हामी तो लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड पर फेंका तेजाब!

nobanner

बेंगलुरु में एक हैरानी भरी वारदात सामने आई है. पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है जिस पर अपने प्रेमी के चेहरे पर केमिकल उड़ेलने और ब्लेड से हमले करने के आरोप है. बेंगलुरु की लेडिया ने अपने प्रेमी को बुरी तरह जख्मी कर दिया है और वो अस्पताल में भर्ती है.

एक अस्पताल में ही नॉन मेडिकल स्टाफ के तौर पर काम करने वाली लेडिया ब्रेक अप से तमतमाई हुई थी. अपनी स्कूटी की नंबर प्लेट बदलकर वो प्रेमी जयकुमार से बदला लेने निकली और फिर ना सिर्फ उसके चेहरे पर खतरनाक केमिकल उड़ेला बल्कि ब्लेड से कई वार भी किये.

लेडिया पुलिस की गिरफ्त में ना आई होती अगर लोगों ने उसे ना पकड़ा होता. लेडिया इस बात से नाराज थी कि जयकुमार ने उसकी 9 साल पुरानी मोहब्बत को शादी का नाम लेते ही ठुकरा दिया. गुस्से में आकर वो एक बड़ा गुनाह कर बैठी