Menu

खेल
शिर्के ने की इंग्लैंड का भारत दौरा रद्द करने की कोशिश!

nobanner

बीसीसीआई के पूर्व सचिन अजय शिर्के एक बार फिर से विवादों के घेरे में घिर गए हैं और इस बार मामला मैदान से बाहर का नहीं बल्कि मैदान के अंदर भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा है. अजय शिर्के पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने इंग्लैंड को मौजूदा दौरा रद्द करने की सलाह दी थी. इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को फोन किया था. इस खबर का खुलासा तब हुआ जब बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और ईसीबी प्रमुख गाइल्स क्लार्क के बीच हुए कुछ ई-मेल्स सामने आएं. जिनसे ये साफ पता चलता है कि शिर्के ने ईसीबी प्रेसिडेंट को फोन किया था.

पूर्व सचिव शिर्के ने ईसीबी चीफ क्लार्क को सुरक्षा, स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पास फंड की कमी जैसी चीज़ों का हवाला देते हुए इस दौरे को रद्द करने की बात कही थीं.

खबरों के मुताबिक इसके बाद क्लार्क ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी को ईमेल लिखकर पूछा कि क्या बीसीसीआई दौरे पर इंग्लैंड टीम की देखभाल पहले की तरह ही करेगी।

क्लार्क ने लिखा, ‘मुझे मिस्टर शिर्के की ओर से कॉल्स आई हैं, मेरी जानकारी में अब वह बीसीसीआई के सचिव नहीं हैं। क्या आप यह कन्फर्म कर सकते हैं कि बीसीसीआई की ओर इंग्लैंड टीम की देखभाल पूरी सुरक्षा के साथ की जाएगी। उन्हें दैनिक भत्ते, होटल बिल और ट्रांसपोर्ट आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी? जाहिर तौर पर मैच कहां करवाने हैं यह बीसीसीआई का अधिकार है, लेकिन कृपया हमें जल्दी बताएं कि क्या दौरे का कार्यक्रम वही है या इसमें कोई बदलाव हुआ है।’

इस ईमेल के जवाब में जोहरी ने तुरंत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को आश्वासन दिया कि इंग्लैंड टीम के रखरखाव में कोई कमी नहीं आएगी और सीरीज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही खेली जाएगी.

इस मामले को लेकर लोढा पैनल सुप्रीम कोर्ट में शिर्के के इमेल्स दिखाकर उनपर दबाव बनाने की कोशिश कर सकता है.

खबरों के मुताबिक उन्होंने लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ऐसा किया था. इन सिफारिशों को मानने से आनाकानी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को हटाने का फैसला लिया था.