Menu

मनोरंजन
सरदार की भूमिका निभाना एक चुनौती

nobanner

अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि आने वाली फिल्म में एक पगड़ीधारी सिख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण है. अनिल ने एक बयान में कहा, ‘‘एक सरदार की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण था. यह पहली बार है जब मैं पगड़ी पहन कर सरदार की भूमिका निभा रहा हूं और मेरे लिए पगड़ी मेरे सिर का ताज और गौरव का प्रतीक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पगड़ी पहनना एक बड़ी जिम्मेदारी है और इस फिल्म में मुझे लेने के लिए मैं अनीस बज्मी, सोनी पिक्चर्स और सिने वन प्रोडक्शन का शुक्रगुजार हूं.’’ अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म में 60 साल के अभिनेता की साज-सज्जा कुणाल रवल ने डिजायन की थी.

‘मुबारकां’ में पहली बार असल जीवन के चाचा-भतीजा अनिल और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी भी नजर आएंगी. अनिल कपूर की ‘मुबारकां’ 28 जुलाई को रिलीज होगी.