Menu

अपराध समाचार
सीबीआई की विशेष अदालत आज सुनाएगी अपना फैसला

nobanner

साल 2011 के बहुचर्चित शहला मसूद हत्याकांड में विशेष सीबीआई अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. शहला मसूद की उनके भोपाल स्थित घर के बाहर 16 अगस्त 2011 को कथित साजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

शहला को मारने की सुपारी देने का आरोप जाहिदा परवेज नाम की एक महिला पर लगा है. साकिब और जाहिदा सीबीआई की हिरासत में हैं. जांच एजेंसी के मुताबिक जाहिदा परवेज के कहने पर साकिब ने ही कानपुर के हत्यारों को भोपाल बुलाकर शहला की हत्या करवाई.

जाहिदा पर आरोप है कि उसने शहला हत्याकांड की साजिश सौतिया डाह के चलते रची, क्योंकि इस आरटीआई कार्यकर्ता की कथित नजदीकियां भोपाल के तत्कालीन बीजेपी विधायक ध्रुवनारायण सिंह से लगातार बढ़ती जा रही थीं.

शहला हत्याकांड के अन्य आरोपियों में जाहिदा की अंतरंग सहेली सबा फारकी, भाड़े के हत्यारों का इंतजाम करने का आरोपी शाकिब अली उर्फ ‘डेंजर’ और भाड़े का कथित कातिल ताबिश शामिल हैं. मामले का एक अन्य आरोपी इरफान सरकारी गवाह बन चुका है. फैसला दोपहर तक आने की उम्मीद है