अपराध समाचार
24 घंटों में 4,384 लीटर कच्ची शराब बरामद
- 641 Views
- January 21, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on 24 घंटों में 4,384 लीटर कच्ची शराब बरामद
- Edit
nobanner
यूपी के बांदा जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटों में छापेमारी कर 4,384 लीटर महुआ की कच्ची शराब बरामद की है. यह जानकारी देर शाम एसपी ने दी.
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया, “मटौंध थानाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक और भूरागढ़ चौकी प्रभारी ने दोपहर बाद केन नदी किनारे बोधी पुरवा के खेतों में छापेमारी कर जमीन के नीचे गड़ी 2800 लीटर महुए की कच्ची शराब बरामद किया है. साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.”
पुलिस अधीक्षक ने बताया, “नगर कोतवाली पुलिस ने 415 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पिछले 24 घंटों में पुलिस जिले की पुलिस ने 4,384 लीटर कच्ची महुए की शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद किया है. यहां शराब माफिया खेतों में शराब बनाने का गोरखधंधा कर रहे हैं, पूरी शराब जमीन के नीचे से बरामद की गई है.”
Share this: