Menu

देश
500 रुपये निकालने पर एटीएम से निकले 6 लाख रुपये!

nobanner

नोटबंदी के बाद एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लंबी लाइने देखी गईं. कई एटीएम पर घंटों लाइन में लगने के बाद भी लोगों को कैश नहीं मिला. ऐसे समय में अगर आप एटीएम पर जाएं और 500 रुपये निकालें बदलमें मशीन आपको दो दो हजार के पांच नोट दे दो, हैरान होना लाजमी है.

दरअसल राजस्थान के टोंक में कुछ एक ऐसा ही वाक्या नजर आया. टोंक के बैंक आफ बडौदा के एक एटीएम ने अचानक लाखों रूपये की नकदी बेहिसाब उगलना शुरू कर दिया. बैंक का ये एटीएम कलक्ट्रेट के सामने है. इस एटीएम में पांच रूपये निकालने पर 2 -2 हजार के पांच बाहर आ गए.

इस तरह अगर किसी ने 1 हजार रूपये की रकम निकालनी चाही तो एटीएम मशीन ने 2-2 हजार के दस नोट निकाल दिये. बेहिसाब नोट उगलती मषीन की खबर शहर में बिजली की तरह फैल गयी ओर लोगों ने एटीएम से लाखों की रकम देखते ही देखते निकाल डाली. एटीएम से कुल 6 लाख रुपये की नकदी निकाली गई.