अपराध समाचार
NSG परिसर में मासूम से दुष्कर्म, पार्क में खेलती बच्ची को बनाया हवस का शिकार
- 493 Views
- January 17, 2017
- By admin
- in अपराध समाचार, समाचार
- Comments Off on NSG परिसर में मासूम से दुष्कर्म, पार्क में खेलती बच्ची को बनाया हवस का शिकार
- Edit
देश की सुरक्षा में अहम् योगदान देने वाली एजेंसी नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के गुरुग्राम स्थित मानेसर परिसर में एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक 15 जनवरी रविवार की शाम को एनएसजी में कुक का काम करने वाले एक शख्स ने मानेसर थाने में लिखित शिकायत देकर सनसनीखेज आरोप लगाया है.
सलाखों के पीछे सेल्फी पड़ी भारी, जेल में बंद शहाबुद्दीन पर हुई ताजा FIR
चार साल की मासूम बेटी एनएसजी कैम्पस में बने पार्क में खेल रही थी
शिकायत के अनुसार रविवार को जब उसकी चार साल की मासूम बेटी एनएसजी कैम्पस में बने पार्क में खेल रही थी तो उसी दौरान एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ 6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक आरोपी की पहचान भी नहीं हो पाई है.
दिल्ली : बहादुर बेटी ने किया स्नैचर का मुकाबला, पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
दुष्कर्म की खबर से एनएसजी अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया है
एनएसजी परिसर में मासूम के साथ दुष्कर्म की खबर से एनएसजी अधिकारियों को भी सकते में डाल दिया है. कुक की शिकयत पर एनएसजी अधिकारी भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं. पुलिस की माने तो आरोपी की पहचान के लिए पीड़िता से शिनाख्त भी कराया जाएगा. एनएसजी परिसर की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं.