टेक्नोलॉजी
आईफोन की बिक्री बढ़ने से एपल की आय में रिकॉर्ड ब
- 368 Views
- February 01, 2017
- By admin
- in टेक्नोलॉजी, समाचार
- Comments Off on आईफोन की बिक्री बढ़ने से एपल की आय में रिकॉर्ड ब
- Edit
आईफोन की बिक्री में फिर से बढ़ोतरी होने के चलते बीती तिमाही में एपल की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. अक्तूबर-दिसंबर 2016 तिमाही के रिजल्ट्स दिखाते हैं कि एपल के आईफोन-7 की बाजार में मजबूत मांग रही है. हालांकि उसका लाभ 2.6 प्रतिशत घटकर 17.9 अरब डॉलर रहा है.
इस अवधि में कंपनी की आय 78.4 अरब डॉलर रही है जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है. इससे पिछले साल की इसी अवधि में 75.9 अरब डॉलर थी. इसी बीच न्यूयॉर्क से एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला दीर्घकाल में एक ‘अच्छा कदम’ है.
उन्होंने भारत में महत्वपूर्ण निवेश की प्रतिबद्धता को भी दोहराया है. कंपनी के परिणाम जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बावजूद भारत में आईफोन की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से हमारी आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है.
दिल्ली से जारी शोध कंपनी काउंटर पॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अक्तूबर-दिसंबर की अवधि में एपल की हिस्सेदारी 17.8 प्रतिशत रही है और उसने सैमसंग को पछाड़ दिया है क्योंकि उसकी बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 17.7 प्रतिशत रही है.