Menu

दुनिया
इस्त्रो रचणार इतिहास; एकाचवेळी १०४ उपग्रह सोडणार अवकाशात

nobanner

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आंध्र प्रदेश में श्री हरिकोटा से एक ही रॉकेट से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष भेजेगा. भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है कि क्योंकि पहली बार कोई देश एक रॉकेट से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजेगा.

इसरो आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर पीएसएलवी-सी37/कार्टोसेट-2 श्रृंखला से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजेगा. इससे ठीक पहले ‘मिशन तैयारी की समीक्षा समिति और लांच प्राधिकार बोर्ड’ ने प्रक्षेपण की मंजूरी दी थी.

रूस के पास सबसे ज्यादा उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड

अब तक रूस के पास एक साथ सबसे ज्यादा उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड है, लेकिन अब भारत रूस को भी पीछ देगा. उसने 37 उपग्रहों को एक साथ प्रक्षेपित कर यह मुकाम हासिल किया था. इसरो भी जून 2015 में एक साथ 23 उपग्रह प्रक्षेपित कर अपनी काबलियत साबित कर चुका है.