Menu

मनोरंजन
इस साल दिसंबर में शादी कर लेंगी आशका गोराडिया

nobanner

‘नागिन 2’ की एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने पिछले साल अपने अमेरिकी ब्वायफ्रेंड ब्रेंट ग्लोब के साथ क्रिसमस इव पर शगाई की थी. दोनों एक साथ अपनी जिंदगी बिताने में बेहद उत्सुक हैं. रिपोर्ट की मानें तो दोनों आने वाले दिसंबर के महीने में एक दूसरे के साथ शादी कर लेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आशका ने कहा, ”हमारे देश की सर्दियां सुंदर होती हैं और हम अपने देश में शादी करना चाहते हैं. ब्रेंट के परिवार वाले शादी के मौके पर अमेरिका से यहां आने वाले हैं. दिसंबर का महीना हमारे लिए विशेष है इस महीने में ही हमनें एक दूसरे के साथ इंगेजमेंट की थी, और हमने अपनी शादी के लिए भी इसी महीने को चुना है.”

आशका गोराडिया टिवी रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. इन दिनों आशका एकता कपूर के मशहूर सीरियल नागिन 2 में अहम भूमिका निभाती हैं.